बेकिंग न्यूज
लखीमपुर खीरी बहुआयामी समाचार संवाददाता संदीप कुमार
in.no.up310587226271spk101096
Ref.no.07DEC2022LMP001369
लखीमपुर खीरी ।गुरुवार की शाम पढ़ुआ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है मुखबिर की सूचना पर पढ़ुआ थाना अध्यक्ष निराला तिवारी ने अपनी पुलिस टीम के साथ गोरिया गांव के निकट पुल पर घेराबंदी कर गौरिया गाव से एक युवती को बहला फुसला कर देहरादून ले जाकर उसकी हत्या करने वाले अभियुक्त छोटू उफ आसिफ निवासी गौरिया को घेर लिया ।पुलिस के मुताबिक अपने को घेरता देख अभियुक्त ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्यवाही में छोटू उफ आसिफ के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल अभियुक्त को पुलिस ने तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया।आरोप है कि छोटू उफ आसिफ गौरिया गाव की एक युवती को बहला फुसला कर देहरादून ले गया जहां अपने साथियों के साथ हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया ।
क्षेत्राधिकारी धौरहरा की बाइट
रिपोर्टर संदीप कुमार

