प्रेस नोट-

अवगत कराना है जनपद मुजफ्फरनगर में वारण्टी / वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा आज दिनांक 13.01.2025 को 25 वारण्टी अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है । विवरण निम्नवत है-

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त का विवरणः-
1. अमित कुमार पुत्र रामगोपाल निवासी आर्यपुरी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ।

थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तगण का विवरणः-
1. सत्यप्रकाश गोयल पुत्र ओमप्रकाश निवासी नेहरुनगर थाना सिहानी गेट, गाजियाबाद ।
2. फैजान पुत्र दिलशाद निवासी महमूदनगर थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर ।
3. सोनू पुत्र सलीम निवासी सरवट थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर ।
4. इकरार पुत्र मौ0 यासीन निवासी द0 सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर ।
5. नौशाद पुत्र कमरुद्दीन निवासी महमूदनगर थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर ।

थाना सिखेड़ा पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तगण का विवरणः-
1. इन्द्राज पुत्र स्व0 जयपाल सिंह निवासी मिर्जाटिल्ला थाना सिखेड़ा, मुजफ्फरनगर ।
2. करेशपाल पुत्र सतिया निवासी बेहड़ा अस्सा थाना सिखेड़ा, मुजफ्फरनगर ।

थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त का विवरणः-
1. परसा उर्फ परसाराम पुत्र नवल निवासी शेरनगर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ।

थाना खतौली पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-
1. अरविन्द पुत्र कुँवरपाल निवासी ग्राम मढकरीमपुर थाना खतौली, मुजफ्फरनगर ।
2. बिजेन्द्र पुत्र शीशपाल निवासी ककराला थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
3. रोहित पुत्र रमेश निवासी ग्राम अतरपुरा थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
4. अभिषेक पुत्र टेलीसन नि0 पिकेट स्कूल मिशन कम्पाऊड थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
5. सलीम पुत्र मजीद नि0 ग्राम कढली थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
6. आदित्य पुत्र रामअवतार शर्मा नि0 मौ0 कानून गोयान थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
7. श्रीमती पूनम पत्नी नरेन्द्र नि0 ग्राम गालिबपुर थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
8. श्रीमती रेशमा पत्नी फूलसिंह नि0 ग्राम गालिबपुर थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
9. श्रीमती सरोज पत्नी बाबू नि0 ग्राम गालिबपुर थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
10. श्रीमति ब्रिजेश पत्नी धर्मसिंह नि0 ग्राम गालिबपुर थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
11. श्रीमती तला पत्नी हरेन्द्र नि0 ग्राम गालिबपुर थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
12. श्रीमती महकारी पत्नी कर्मवीर निवासी ग्राम गालिबपुर थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।

थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तगण का विवरणः-
1. पण्डत उर्फ जागेश पुत्र तिलकराम निवासी हुसैनपुर थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर ।
2. विपिन पुत्र सुरेन्द्र निवासी हरैटी थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर ।

थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-
1. मनोज पुत्र श्री हरिराम निवासी ग्राम भनवाडा थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर ।
2. इमरान पुत्र बाबू नि. ग्राम रियावली थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर ।

MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *