
डी. पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रोवर्स रेंजर्स व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत पथिकों, राहगीरों व वाहन चालकों को यातायात के नियमों से अवगत कराकर बढ़िया पहल की। प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने विद्यार्थियों को निर्देशित किया कि महाविद्यालय के आगे से निकलने वाले सभी राहगीरों को सड़क सुरक्षा के नियम से अवगत करायें। एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डा मुकेश राघव व दिव्यांश सक्सेना के निर्देशन में सड़क सुरक्षा रैली निकाली गई।श्री भूपेन्द्र माहेश्वरी रोवर्स प्रभारी, सहप्रभारी सत्यपाल यादव, नितिन माहेश्वरी ने विद्यार्थियों को मोटीवेट किया। रेंजर्स सह प्रभारी डॉ नीलोफर ने छात्राओं को विषयगत जानकारी दी।श्री प्रभात सक्सेना, विनोद यादव,वैभव तोमर आदि प्रवक्ता वर्ग की गरिमामयी उपस्थिति रही। वहीं छात्र नदीम व शाहनवाज ने मोबाइल फोन प्रयोग करते हुए बाइक चालक को रोककर उसे समझाने का प्रयास किया। श्रेष्ठजीत व कुनाल नागर ने एक बाइक पर तीन सवारी बैठाये व्यक्ति को समझाया।

श्रेष्ठजीत,कुनाल,शाहनवाज,नदीम,मुकीस ,रेहान, अल्ताफ रजा,अरवाज, आफताब,हैदर, यासीन,शोएब,शाबेज रेंजर सहिबा ,माहीन , शाइस्ता, ,फरीन आदि भी शामिल रहे। राह चलते बाइक सवार व राहगीरों को सड़क सुरक्षा नियम समझाने में सफल भी रहे।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)
