परिजनों ने बताया घर से ड्यूटी करने गए थे और वहीं से बकरियों के लिए पत्ते लाने के लिए जंगल में गए परशुराम की पेड़ कि शाखा के नीचे दबने से हुई मौत वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा बताया जा रहा है की पेड़ के ऊपर पत्तों की शाखा को काटते हुए नीचे गिर गए और ऊपर से शाखा गिर गई जिसके कारण मौत हो गई परशुराम की मौत के बाद क्षेत्र में फैली सनसनी देखें पूरी खबर क्या है हकीकत पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद में होगा बहुत बड़ा खुलासा
