
सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य ने अपनी लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा बिसौली के ग्राम दबतोरी मे सम्राट अशोक बुद्ध द्वार का शिलान्यास कर विकासखण्ड इस्लामनगर में ग्राम पंचायत सुराही मे भूमि पूजन कर खेल मैदान का शिलान्यास कर वृक्षारोपण किया। तत्पश्चात विधानसभा सहसवान के तहसील सभागार में श्रम विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न हितलाभ के स्वीकृति-पत्र, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सी. सी. एल. एवं छात्र छात्राओं को साइकिल वितरित की ।

इस मौके पर सांसद ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं को चलाया जा रहा है जिसके द्वारा लोगों के जीवन को और अच्छा बनाया जा सके और इन योजनाओं का लाभ हर व्यक्तियों तक पहुंचाया जा रहा है । इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि बिल्सी शिशुपाल शाक्य,प्रतिनिधि बिसौली सनवीर पाल, सुभाष गुप्ता,अवढर शर्मा,यदुनेश यादव,के. सी. शाक्य, गुड्डू शाक्य निष्कर्ष प्रताप सिंह,सुरेश सिंह, पप्पू मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)
