राजकीय महाविद्यालय आवास विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं एवं सभी शिक्षकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए यातायात के नियमों का पालन करने के लिए शपथ ग्रहण कराई।कार्यक्रम का उदघाटन कार्यवाहक प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल कुमार ने कहा कि आज भारत में सड़क दुर्घटना में मृत्यु डर निरंतर बढ़ती जा रही है जो कि एक चिंता का विषय है। यदि सभी लोग यातायात के नियमों का ठीक ढंग से पालन करें तो इस आंकड़े को कम किया जा सकता है। छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ बबिता यादव ने कहा कि नशे की हालत में ड्राइविंग करना सबसे ज्यादा खतरनाक है। इग्नू के समन्वयक डॉ संजीव राठौर ने कहा कि छात्र छात्रा अपने अभिभावकों को सड़क सुरक्षा के प्रति नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें।

कार्यक्रम का संचालन स्वामी विवेकानंद इकाई के कार्यक्रम अधिकारी सतीश सिंह यादव ने किया। इस अवसर पर डॉ डाली,डॉ बरखा,डॉ सचिन राघव, डॉ दिलीप वर्मा,डॉ मितिलेश,डॉ नीरज कुमार,डॉ संजय कुमार,डॉ प्रेमचन्द,डॉ गौरव सिंह,डॉ ज्योति विश्नोई,डॉ सरिता यादव,डॉ सारिका शर्मा,बलराम यादव,सचिन यादव,एकता सक्सेना,राजेश कुमार, राखी,प्रमोद साहू, सृष्टि भारती, आशीष,मोहित आदि उपस्थित थे।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *