बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 5 दिसम्बर

ID.UP310587262804MAR06081985


Ref.No22AUG2024LMP001727

पुलिस अधीक्षक निवेदन में जनपद स्तर पर चलाए जा रहे हैं वह वारंटी विछित चोरी की घटनाओं में शामिल अज्ञात अभ्युक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत क्षेत्रधिकारी निघासन श्री महक शर्मा के पर्यर्वक्षण में एवं
प्रo निo थाना निघासन महेश चंद्र के कुशल मार्ग मार्ग दर्शन में निघासन पुलिस बल द्वारा चोरी घटना में शामिल 1 राहुल कुमार पुत्र उत्तम कुमार निवासी बल्लीपुर थाना मझगई जिला खीरी करीब उम्र (22) वर्ष- 2 विमल कुमार पुत्र गया प्रसाद निवासी बालीपुर थाना मझगई खीरी करीब उम्र 23 वर्ष को बरुही फार्म को जाने वाली मार्ग बहत ग्राम दुबहा से करीब 20:25बजे गिरफ्तार किया गया है निर्माण अनुसार अभियुक्त गण अभियुक्त गण राहुल कुमार व विमल कुमार उपरोक्त के विरुद्ध में कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है गौरतलब है की ग्राम खैरानी स्थित बरम बाबा मंदिर में 29 .11. 2024 दिन में मंदिर में स्थित माता मंदिर से सफेद धातु का छत्र चोरी हुआ था वादी श्री नंगा दास पुजारी बरम बाबा की तहरीर सूचना पर थाना निघासन मु0अ 0सं0318/2024धारा 305 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया था विवेचना के कम से अभियुक्त गण 1 राहुल कुमार पुत्र उत्तम कुमार निवासी बालीपुर थाना मझगई जिला खीरी 2 विमल कुमार पुत्र गया प्रसाद निवासी बालीपुर थाना मझगई जिला खीरी का नाम प्रकाश में आया
पंजीकृत अभियोग वितरण
मु0अ0सं0318/2024धारा 305/317(2) बीएनएस
1 राहुल कुमार निवासी बल्लीपुर थाना मझगई जिला खीरी
2 विमल कुमार को निवासी बल्लीपुर थाना मझगई जिला खीरी
बरामदी वितरण-
1 एक अदद सफेद का छत्र व टूटी झलक
2 घटना में प्रयुक्त की गई अपाचे मोटरसाइकिल
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का वितरण
1 उ0नि0 राजेंद्र कुमार तिवारी थाना निघासन
2 हे0का0 मनीष मिश्र थाना निघासन
3 हे0का0 अमित सिंह थाना निघासन
4 हे0का0 राहुल कुमार थाना निघासन
5हे0का0 रवि कुमार थाना निघासन

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *