
भारत विकास परिषद सृजन शाखा द्वारा एक जरूरतमंद बेटी के ब्याह में सहयोग एवं बेटी का महिला संगीत धूमधाम से मनाया।
रोहित सेठ



वाराणसी सृजन शाखा द्वारा एक जरूर मंद लड़की के विवाह में सहयोग करके उसकी खुशियों का हिस्सा बन सके परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वह सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर सकें मां घर घर जा करके बर्तन माजती है पिता ट्रॉली चलाता है।
सृजन शाखा द्वारा शाखा की अध्यक्षा शशि श्रीवास्तव के अध्यक्षता में एक जरूरतमंद बेटी के शादी का उत्सव लेडिस संगीत कर के धूमधाम से मनाया
सर्वप्रथम प्रांतीय महिला संयोजिका मीना सिंह संरक्षक ज्ञानेंद्र बहादुर एवं जिस बेटी का ब्याह था उसके द्वारा मां भारती विवेकानंद जी को दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर वंदे मातरम गाया।
सभी ने बिटिया के लिए मंगल गीत बन्ना बन्नी देवी गीत गाकर उसे आशीर्वाद दिया।
तथा उपहार स्वरूप बिटिया को फ्रिज मिक्सी प्रेस 2 कंबल ब्रीफकेस श्रृंगार का सामान ड्रम सेट शॉल 27 साड़ी 5 सूट बेड शीट लेमन सेट बिछुआ तीन सेट पर्स 15000 /कैश दिया गया जिंदगी की इस खूबसूरत मंजिल पर एक नई शुरुआत की और कदम बढ़ाने वाली बेटी के सपनों को पूरा करने में सृजन शाखा द्वारा एक छोटा सा सहयोग दिया।
कार्यक्रम के अंत में इस कार्यक्रम के संयोजक उपाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव प्रकल्प प्रमुख प्राजंलि श्रीवास्तव द्वारा सभी को अल्पाहार कराया कुल 21 सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।