रिपोर्ट:मनीष कांत शर्मा
उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी लखनऊ
एवं जिला क्षय रोग अघिकारी / जिला एड्स अधिकारी बदायूं के निर्देशानुसार (एड्स दिवस) को एक जनरल स्वास्थ्य शिविर (मिनी कैंम्प) का आयोजन ग्राम सूरजपुर ब्लाक जगत में आयोजित किया गया।
इस कैम्प का उद्धघाटन जिला क्षय रोग अधिकारी/ जिला एड्स अधिकारी डॉ. विनेश कुमार जी , डॉ. सूरज पाल , गांव सूरजपुर के प्रधान प्रमोद के द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस कैम्प में आए लाभार्थियों का जनरल हेल्थ चेकअप करवाया गया। कैम्प में एच०आई०वी० /एड्स, हेपेटाइटिस बी , हेपेटाइटिस सी का परामर्श और परिक्षण, मेडिसिन आदि की सेवाए प्रदान की गई तथा एचआईवी/एड्स, टी. बी. , हेपेटाइटिस बी , हेपेटाइटिस सी जैसीं गंभीर बीमारियों के बारे में आम जनमानस को जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया
इस कैंम्प में डॉक्टर राहुल जिला अस्पताल पुरुष बदायूं,हिना अयाज जी ( बरेली),
राजेश कुमार सागर रेशमवतीरोहित सक्सेना, सुषमा सिंह सनी दुबे दिनेश कुमार पाली आकाश सक्सेना अमन कुमार आकाश सक्सेना आशा ,समस्त टी. आई. एन जी ओ स्टाफ उपस्थित रहे।
