एंकर- बिजनौर में शासन के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी एसडीएम व बाट माँप अधिकारी की संयुक्त टीम ने पेट्रोल पंप पर छापेमारी अभियान चलाया और जनपद भर के दर्जनों पेट्रोल पंप पर जांच के लिए सैंपल लेकर भेजें जिसको लेकर जिलेभर में पेट्रोल पंप मालिकों में हड़कंप मचा रहा।

वीओ-गौरतलब है कि सूबे में फिर से भाजपा सरकार बनने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इस समय एक्शन मोड पर हैं।सीएम योगी के निर्देश के बाद बिजनौर में अवैध रूप से मिलावटी पेट्रोल बेच रहे पेट्रोल पंप पर छापेमारी की गई एवं पेट्रोल पंप के सभी मानकों को चेक किया गया बांट माप अधिकारी एसडीएम धामपुर व जिला पूर्ति अधिकारी की संयुक्त टीम ने धामपुर में नूरपुर मार्ग पर स्थित अवतार फिलिंग स्टेशन व अन्य एक पेट्रोल पंप पर छापेमारी की और पेट्रोल पंप के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए इस दौरान पेट्रोल पंप की मशीनों से ओवर तेल निकलने के कारण दोनों पेट्रोल पंप की तीन मशीनों को बंद कर दिया गया है।और पेट्रोल पंप मालिकों को पेट्रोल पंप के मानक पूरे करने की हिदायत दी गई है जिले भर में चले चेकिंग अभियान से पेट्रोल पंप मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है।
बाईट-विजय वर्धन तोमर एसडीएम धामपुर।
बाईट-मनोज गुप्ता पेट्रोल पंप स्वामी।