बहुआयामी समाचार आकर्ष मिश्र लखीमपुर खीरी

इंडियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान भन्सड़िया रेलवे क्रासिंग लखीमपुर खीरी मे प्रथम बार दिव्यांग हेतु दस दिवसीय आवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ईडीपी फार डिसएबिलिटी पर्सन का संचालन इनेबल इंडिया संस्थाएवं जयति भारतम संस्था के सहयोग द्वारा संचालित प्रोजक्ट स्वरोजगार हेतु संचालित हेतु के अंतर्गत चलाया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य दिव्यांग पुरुष एवं महिलाओ को हुनरमंद बनाना है l इस प्रशिक्षण मे सभी पुरुष एवं महिलाओ को अगरबत्ती, मोमबत्ती धुपबत्ती बनाने का प्रशिक्षण रामश्री देवी प्रशिक्षक के द्वारा दिलाया जा रहा है l जिससे वह भविष्य मे इस प्रकार की सामग्री निर्माण कर स्वरोजगार विकसित कर आत्मनिर्भर बनेंगे इस कार्यक्रम मे जनपद के विभिन्न ब्लाको जैसे ब्लाक बेहजम से रोहित कुमार, जकरुना, घुरई ब्लॉक लखीमपुर से गुड्डू प्रसाद, अंकल कुमार एवं ब्लाक नकहा से उमाशंकर समेत कुल 35 लोगों ने सहभागिता की l जिसमे कुल 11 महिलाये और 24 पुरुष शामिल है इसके साथ ही उन्हें उध्य्मिता विकास का भी प्रशिक्षण संस्थान द्वारा दिया जा रहा है !इस संस्थान का उद्देश्य प्रक्षओ को प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ ही उध्य्मिता विकास, व्यवसाय योजना निर्माण सीमित संस्थानों मे विकास करने का गुण विकसित करना है l संस्थान द्वारा छह: हजार से अधिक युवक युवतियों को प्रशिक्षण प्रदान कर अपने परिवारों की गरीबी उन्मूलन का नायक बनाया गया है सभी दिव्यांग भाई और बहने बड़े ही उत्साह से अपना कार्य जोरों पर कर रहे है ।