
शाहजहांपुर कारागार ऐसा किया दान की बदले में मिल गयी जेल जिला कारागार मे बुजुर्ग बंदी गुरमीत सिंह बसंतपुर के रहने वाले हैं
रिपोर्टर वीरेश सिंह
उम्र लगभग 98 वर्ष , गुरुद्वारे में 15 एकड़ जमीन दान करने पर अपने सगे बेटों द्वारा मुकदमा लगवा कर जेल भेजा गया, और वह जेल में लगभग एक वर्ष से बंद है ।जितने वक्त से जेल में है तब से कोई मिलाई करने तक नहीं आया ,जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने फोन पे यह बात सहयोग संस्था के संरक्षक शाहनवाज़ खान एडवोकेट से साझा की । संरक्षक ने तुरंत सहयोग संस्था की ओर से उनसे मिलने का कार्यक्रम तय किया ।और सहयोग संस्था के उपाध्यक्ष शिवम वर्मा की बिटिया के जन्मदिन के मौके उन्होंने जेल में जाकर बुजुर्ग कैदी से मुलाकात कर उनको जरूरत का सामान व सर्द मौसम से बचने के लिए गर्म कपड़े दिए ,और महिला बुजुर्ग कैदियों को भी कंबल वितरित किए ,और सहयोग संस्था ने उनके लिए न्यायिक मदद करने का भी आश्वासन दिया । इस मौके पर सहयोग संस्था के पदाधिकारी तराना जमाल ,रजनी गुप्ता ,शिवम वर्मा ,हरजीत सिंह, विकास सक्सेना ,संतोष सक्सेना, शबाब खान आदि मौजूद रहे