रिपोर्ट:_ मोहम्मद ज़ीशान तहसील प्रभारी धामपुर
बिजनौर। विद्युत वितरण मंडल बिजनौर क्षेत्र में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी होते पकड़ी गई। अविद्युतीकृत डायमंड सिटी कालोनी में ही 16 बिजली कनेक्शन अवैध रूप से चलते पाए गए।सभी के विरुद्ध धारा-135 एवं धारा-136 के तहत अवैधानिक बिजली के उपयोग में एफआईआर कराई गई व कनेक्शन काट दिए गए। अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल, बिजनौर उदय प्रताप ने बताया कि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड, लखनऊ के आदेश पर बिजली चोरी रोकने के लिए गहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। नूरपुर मुरादाबाद रोड पर स्थित अविद्युतीकृत डायमंड सिटी कालोनी में अवैध तौर पर 16 कनेक्शन चलते मिले, जिनकी जांच करने पर तीन घरों पर बिजली चोरी व 13 घरों पर अन्य स्थानों पर संयोजन लेकर बिना किसी विभागीय अनुमति के अवैधानिक रूप से मीटर शिफ्ट कर बिजली का उपयोग करते पाए गए। सभी के विरुद्ध धारा-135 एवं धारा-136 के तहत अवैधानिक बिजली के उपयोग में एफआईआर कराई गई व कनेक्शन काट दिए गए। विद्युत वितरण मंडल बिजनौर क्षेत्र में नवंबर माह में 120 ढाबे एवं रेस्टोरेंट की चेकिंग की गई जिनमें 14 में अनियमितता, दो में टैरिफ चेंज तथा छह पर लोड बढ़ाने की कार्यवाही की गई। अत्यधिक लाइन लॉस वाले क्षेत्रों में बिजली चोरी पकड़ी गई। धारा 135 में 22 तथा धारा 138 बी में 13 पर प्राथमिकी दर्ज की गई।