रिपोर्टर उमाशंकर निषाद
शारदानगर खीरी लखीमपुर के विकास खण्ड नकहा की ग्राम पंचायत बड़ागांव में गति वर्षों की भांति इस वर्ष भी रामलीला दशहरा मेला का आयोजन किया गया। आप को बताते चलें ग्राम पंचायत बड़ागांव में दुर्गा पूजा का पंडाल एवं रामलीला दशहरा मेला का आयोजन किया जाता है मूर्ति स्थापना एवं रामलीला दशहरा मेला बहुत ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाता है। दशहरा मेला के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नि. सांसद एवं केंद्रीय गृह राजमंत्री भारत सरकार अजय मिश्र टेनी रहे। रामलीला दशहरा का उद्घाटन मंत्री ने फीता काट कर किया। रामलीला दशहरा मेला का आयोजन विशाल मां दुर्गा जागरण सेवा समिति (रजि०) की तरफ से किया गया। रामलीला दशहरा के उद्घाटन में कमेटी अध्यक्ष राकेश मिश्रा जिला मंत्री भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष विशाल माँ दुर्गा जागरण , शिवपूजन गुप्ता, दिनेश मिश्रा, जगदीश जयसवाल,राजबाबू तिवारी,जितेंद्र मिश्रा,प्रमोद सत्यार्थी,दुर्गेश केवट, योगेश मिश्रा, सहित सैकड़ों की संख्या में भक्त गण प्रांगण में उपस्थित रहे।
