रिपोर्ट:पवन चौधरी
मथुरा।सुरीर के समीपवर्ती गाँव नगला मौजी में स्व. अजय सिंह राघव की 13वीं पुण्य स्मृति में जिलास्तरीय द्विदिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन संयुक्त रूप से बिधान परिषद सदस्य श्री योगेश नेहवार जी और जिला पंचायत सदस्य श्री प्रवीण पाल ने किया । यह प्रतियोगिता दो दिनों चलेगी जिसमें सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, कबड्डी, दौड़ आदि प्रतियोगिताएँ चलेंगी। कबड्डी इस आयोजन का मुख्य आकर्षण होगा।

इस अवसर पर MLC श्री योगेश नौहवार जी, ठाकुर किरनपाल सिंह, प्रवीण पाल सिंह, ने प्रतियोगियों को सम्बोधित किया, खेलकूद के महत्व को रेखांकित किया और उज्जवल भविष्य की कामना की ॥ आयोजन सचिव इंजी. सीपी ठाकुर ने कहा खेलकूद से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है, मानसिक व शारीरिक विकास के लिए जीवन में खेल ज़रूरी है। आयोजक धर्मेंद्र राघव ने सभी अतिथियों का पटुका उड़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर ठाकुर किरनपाल सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाकियू भानू, प्रवीन सिंह ज़िला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, राकेश ठाकुर भाजपा नेता, रवि अहेरिया भाजपा, दिनेश आचार्य मंडल अध्यक्ष, दीपा सेठ पूर्व प्रधान, गिरिराज प्रधान सुरीर,शेरा प्रधान सुरीर, इंजी सीपी ठाकुर, धर्मेंद्र राघव आयोजक, मलिखान सिंह, बृजमोहन, लालहंस सिंह, रामवीर सिंह, महावीर स्वामी, प्रेम सिंह, करूटी सिंह सरपंच, ओमवीर सिंह, साहब सिंह, राहुल, लोकेश, देवेन्द्र, नीरज ,पवन चौधरी,पप्पू लवानिया, गगन, कारे प्रधान पानीगाँव,वीरेंद्र प्रधान लोहई, मुकेश, वीर प्रताप सिंह, सुरेश आचार्य आदि लोग उपस्थित थे।
