
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ द्वारा पुलिस मार्डन स्कूल में “मिशन शक्ति” अभियान के अन्तर्गत सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में जनपद के समस्त थाना पर गठित महिला विशेष टीम के साथ गोष्ठी किये जाने के संबंध में ।“मिशन शक्ति” अभियान के तहत नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन, महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से “वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ व पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा एवं मौजूद प्रभारी निरीक्षक महिलाथाना, प्रभारी निरीक्षक डीसीआरबी, जिला प्रोबेशन अधिकारी तथा प्रभारी वन स्टॉप सेंटर मय टीम” के पुलिस लाइन जनपद बदायूँ में स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल में जनपद की समस्त थानो पर गठित महिला विशेष टीम को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गयी जिससे महिला विशेष टीम के आवंटित क्षेत्र के पीड़ित एवं असहाय लोगों को समय पर मदद और लाभ मिल सके।

उपस्थित महिला पुलिस कर्मियों के अपने-अपने क्षेत्र में “मिशन शक्ति” अभियान के तहत समस्त क्षेत्र मे जाकर 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076 दृमुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के संबंध में ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया । उनको उपरोक्त वितरित की गयी पम्पलेट में दी गयी सम्पूर्ण जानकारी से भी अवगत आवश्य करायें कि किसी भी विषम परिस्थिति में तत्काल उक्त दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल कर पुलिस को सूचित करें । सभी को हेल्पलाइन नम्बर का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने व निर्भीक होकर अपने अपने क्षेत्र में कार्य करने/शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित करें, साथ ही जनपद की महिला विशेष टीम को मनचलो शोहदो द्वारा छेडछाड़ व महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत सतत निगरानी करते हुए व्यापक अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)
