रिपोर्ट – अनुज कुमार शुक्ला
आज दिनांक 25 सितंबर 2024 को निघासन, तिकोनिया हाइवे बंगलहा कुटी स्थिति मोटे बाबा मंदिर के पास पुल से सरयू नदी के पानी में छलांग लगाने वाली लड़की की सोसल मीडिया पर खबर चलने के बाद पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया तथा तुरंत मौके पर पहुंच कर लड़की की तलाश नदी में सुरू कर दिया कुछ समय बाद स्थानीय लोगों तथा पुलिस प्रशासन की मदद से लड़की पानी के अंदर बरामद हो गई जिसको तुरंत निघासन सीएचसी भेजा गया जिसको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जिसकी पहचान, थाना सिंगाही के अंतर्गत गांव फरदहिया पोस्ट नौरंगाबाद लड़की का नाम, न मालूम,उम्र लगभग 18 वर्ष, पिता शिव साहब नाम से हुई, जिसकी सूचना जब घर वालों को दी गई तो घर में सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया और सभी लोग सीएचसी निघासन पहुंचे तथा पुलिस प्रशासन द्वारा शव का पंचायत नामा भर कर पोस्ट मॉर्टम के लिए लखीमपुर भेजा गया,
