रिपोर्ट:मनीष कांत
ब्लॉक -जगत बदायूँ।विकासखंड जगत में कारिक किसान गोष्ठी इसमें क्षेत्र के विभिन्न किसानों के लिए प्रकार के जानकारियां दी गई। जिसमें किसान फसल बीमा योजनाकृषि सूचना तंत्र एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय कृषि निवेश मेला विकासखंड जगत में मुख्य अतिथि धर्मेंद्र शाक्य पूर्व विधायक शेखूपुर ब ब्लॉक प्रमुख यादुवेंद्र शाक्य जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र कुमार शाक्य कृषि विभाग से नेकपाल वर्मा ब नेत्रपाल व विवेक प्रकाश मिश्रा अजय पाल प्रमोद कुमार प्रेम सिंह राकेश कुमार ब पशुपालन विभाग से पशु चिकित्सा अधिकारी विकासखंड जगत के समस्त कृषकों ने भाग लिया जिसमें रवि सीजन में आने वाले बीजों पर अनुदान के बारे में सोलर पंप योजना के बारे में पशुओं से संबंधित बीमारियों के बारे में उनके निदान कृषि यंत्रों पर अनुदान के बारे में विस्तार पूर्वक किसानों को जानकारी दी गई।

इस मौके पर राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी जगत -अजय पाल सिंह यादव
विवेक प्रकाश मिश्रा -BTM जगत
प्रेम सिंह यादव प्राविधिक सहायक कृषि
राकेश कुमार-ATM जगत
प्रमोद कुमार एटीएम जगत
नेत्रपाल सिंह -सहायक विकास अधिकारी कृषि जगत समस्त पदाधिकारी गण मैजूद रहे।