
ज्ञानदीप में चार दिवसीय सी.बी.एस.ई ईस्ट जोन जूडो चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आज दूसरा दिन ,अंडर-11 अंडर-14 के बालक-बालिका पहुंचे फाइनल में॥
रोहित सेठ





सी.बी.एस.ई ईस्ट जोन जूडो चैम्पियनशिप प्रतियोगिता 2024 के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल के चेयरमैन डॉ० आर० बी० सिंह, प्रबंध निदेशक डॉ० नीलम सिंह, जी के साथ राजेंद्र शर्मा (टूर्नामेंट डायरेक्टर) संजय गुप्ता (इंटरनेशनल रेफरी) राजेश भारद्वाज (नेशनल रेफरी) व विद्यालय के निदेशक श्री सिद्धार्थ गौतम सिंह जी, सह-निदेशक राज विजेंद्र सिंह उप-निदेशिका श्रीमती दिशा सिंह, सुप्रिया सिंह, विद्यालय की प्रधानाचार्य, श्रीमती प्रतिभा सिंह उपस्थिति रही।
ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल में चल रहे चार दिवसीय सी.बी.एस.ई ईस्ट ज़ोन जूड़ो चैंपियनशिप प्रतियोगिता में बालक और बालिकाओं ने पहले दिन 130 व आज दूसरे दिन की प्रतियोगिता में 180 वर्ग के अंडर- 11 (आयु व भार) वर्ग के बालक वर्ग की टीमों ने हिस्सा लिया, लंच के बाद अंडर 14 के बालक और बालिकाओं के (भार व आयु वर्ग) के अनुसार चैंपियनशिप प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया ।बालक और बालिकाओं की प्रतियोगिताएं क्रमानुसार जारी है….,