रिपोर्ट – चंद्र हास वर्मा
जिला लखीमपुर खीरी थाना खमरिया क्षेत्र के कस्बा खमरिया से ईसानगर जाने वाली सड़क पर स्थित मुराउन पुरवा के निकट बुधवार की शाम करीब 5 बजे केला भरी ट्रक ने बाइक सवार को रौंद डाला। जिससे बाइक पर सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ट्रक की चपेट में आए एक साइकिल सवार को भी गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना पर पहुंची खमरिया पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के खमरिया ईसानगर रोड पर स्थित मुराउन पुरवा के निकट ईसानगर की तरफ से केला भर के आ रही ट्रक ने सामने से आ रहे बाइक सवार संतोष कुमार(35) पुत्र गजोधर निवासी मंगरौली को टक्कर मार दी। जिससे संतोष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे में ट्रक की चपेट में आये पकरिया निवासी साइकिल सवार विपिन (15) पुत्र गिरधर गोपाल गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची ख़मरिया पुलिस ने जहां घायल को अस्पताल भेजा वहीं ट्रक को कब्जे में लेते हुए मृतक के शव को पी एम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
