रिपोर्ट – मोहम्मद आमिर
अमीर नगर कस्बे में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस बड़े ही शानों शौकत के साथ शांतिपूर्वक तरीके से निकला गया
आज दिनांक 16 सितंबर जुलूस मोहम्मदी नूरी जामा मस्जिद,जीनते मदीना मोहम्मदपुर के मदरसा अनवर उल कुरान से निकलकर गांव की गलियों में गस्त करते हुए सरकार की आमद मरहबा नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर के नारो को बुलंद करते हुए जुलूस ए मोहम्मदी काजिम अली शाह की दरगाह छतरी शरीफ पहुंचकर जुलूस ए मोहम्मदी का समापन कर दिया गया । इस मौके पर पुलिस प्रशासन पूरे लव लश्कर के साथ मुस्तैद रहा। जिसमें सीईओ मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह थाना प्रभारी इंद्रजीत सिंह चौकी इंचार्ज सतीश द्विवेदी हेड कांस्टेबल अजय कुमार अमरीश शुक्ला सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
