रिपोर्ट – मोहम्मद आमिर
एडिशनल एसपी नेपाल सिंह की मौजूदगी में की गई पीस कमेटी की मीटिंग
आज दिनांक 14 सितंबर अमीर नगर चौकी पर बारह रविउल अव्वल को लेकर पीस कमेटी की मीटिंग की गई। जिसमें क्षेत्र के सम्मानित लोग अपने-अपने गांव से मस्जिद के आए इमाम ने अपने गांव से निकलने वाले जुलूस को लेकर विस्तार से बताया ।प्रशासन ने जुलूस को बहुत ही सुकून के साथ निकालने की अपील की और सी ओ मोहम्मदी अरुण कुमार ने और कोतवाली प्रभारी इंद्रजीत सिंह यह भी कहा की कोई भी नई परंपरा नहीं होगी और अमीर नगर चक इंचार्ज सतीश द्विवेदी को जुलूस सारे रास्ते का सही तरीके से चेक करने के लिए कहा ।इस मौके पर अमीनगर प्रधान अब्दुल अजीज और पप्पू जिला पंचायत सदस्य ताहिर खान राजगढ़ पूर्व प्रधान लुकमान खान छतरी प्रधान कय्यूम वेग सलमान खान हाफिज नईम साहब हाफिज आरिफ राजा हाफिज खालिद रजा हबीबुर रहमान आजाद खान रियाज मियां क्षेत्र के पत्रकार बंधु मौजूद रहे।
