जिले में मनमाने ढंग से की जा रही विद्युत कटौती के विरोध में कांग्रेस ने मंगलवार को भी दातागंज विधानसभा में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह एवम जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष आतिफ खान के संयुक्त नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। जिला कांग्रेस कमेटी ओमकार सिंह ने कहा कि जिले में जारी कटौती के कारण सम्पूर्ण सामाजिक ताना-बाना छिन्न-भिन्न हो चुका है। इससे कोई एक नहीं बल्कि सभी वर्ग प्रभावित हो रहे हैं। विद्युत विभाग जिले के ग्रामीण अंचल में आठ से दस घंटे से ऊपर की विद्युत कटौती कर रही है। उन्होंने कहा कि यहां के किसान वर्ष के बारह महीने खेतों में फसलें उगाते हैं। इस समय किसानों के खेतों में ग्रीष्मकालीन फसलें लगी हैं, लेकिन अघोषित विद्युत कटौती के कारण किसान फसलों में सिंचाई नहीं कर पा रहा। खेतों में फसलें सूख रही हैं जिसके कारण उन्हें आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इस सुरेंद्र पाल, ओमेंद्र सिंह, सुलेमान, अज़हर, इदरीश, शिवओम, सहाबुद्दीन, छोटेलाल, लाल सिंह, पुष्पेंद्र यादव, चंद्रभान, मेहबूब, अहिरबान, ठाकुरदास, रियाजुल, प्रेमपाल, अजय आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे ।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *