रिपोर्ट:–इन्द्रपाल
रक्षाबंधन पर बिकने को बेकरार नकली मिठाईयाँ।रामपुर और मेरठ से आ रही नकली मिठाईयाँ।
धौरहरा खीरी।
धौरहरा कस्बा सहित क्षेत्र में नकली मिठाईयों का कारोबार धडल्ले से चल रहा है। सूत्रों की माने तो यह मिलावटी नकली मिठाईयाँ रामपुर व मेरठ से बडे़ पैमाने पर क्षेत्र में आती है और धौरहरा सहित क्षेत्र में खप जाती है।पर खाद्य विभाग खाना पूर्ति कर अपनी पीठ थपथपा लेता है। जबकि यह दुकानदार ज्यादा मुनाफे के लिए लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। धौरहरा तहसील क्षेत्र के सिसैया चौराहा,खमरिया,ईसानगर,रमियाबेहड़,अभयपुर,कफारा में नकली मिठाईयों का व्यापार धडल्ले से हो रहा है।यहां दुकानदार नकली सोन पपड़ी,छेना,रसगुल्ला,और बर्फी जो रेडीमेड रामपुर और मेरठ जिलों से बडे़ पैमाने पर मंगाई जाती है और दुकानदार धडल्ले से खुले आम बेच रहे हैं। इसके अलावा नकली पनीर और मावा भी दुकानों पर खुल्लमखुल्ला बिक रहा है।यह दुकानदार अपने मुनाफे के लिए लोगों की सेहत से खिलवाड़ भी कर रहे हैं।पर जिम्मेदार खाद्य विभाग इससे बेखबर है। एसडीएम राजेश कुमार ने बताया इसकी सूचना मिली है क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा अधिकारी व नायब तहसीलदार की टीम छापेमारी कर रही है। लोगो की सेहत से खिलवाड़ करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा। बाक्स———————-नकली मिठाईयों की सूचना पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने की छापेमारी।फोटो- सिसैया चौराहा पर सैम्पल लेते खाद्य सुरक्षा अधिकारी।धौरहरा खीरी।धौरहरा तहसील क्षेत्र के नकली मिठाईयों की खेप आने की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार बीरेंद्र यादव और खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह,नत्थू कुशवाहा इंद्रराज के साथ कस्बे की मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की। वही टीम द्वारा कस्बे की एक दुकान से रसगुल्ले और बेसन का सैम्पल लिया। छापेमारी की खबर से कस्बे की सभी दुकाने धड़ाधड़ बन्द हो गई। इसके अलावा सिसैया चौराहा से दुकानदार वकील,विमल मिष्ठान, बाबू मिष्ठान,बजरंग मिष्ठान, अल्ताफ मिष्ठान,मुनीर किराना स्टोर से सैम्पल लिए। टीम ने कुल सात दुकानों से छेना, सोन पपड़ी,रंगीन बर्फी सहित मिठाईयों के नमूने लिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह ने बताया कि अभी छापेमारी जारी रहेंगी।
