मुख्य अतिथि अंकित भईया ब्लॉक प्रमुख रहे
रिपोर्ट दातागंज बदायूँ प्रमोद कुमार पांडेय उर्फ प्रदीप पांण्डेय
जिसमे मेंहदी प्रतियोगिता के साथ साथ बच्चों के लिएं भी विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं रखी गाएं थीं जिसमे बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया, जिसमे मेंहदी प्रतियोगिता में जीतने वाली तीन कन्याओं को पहला दूसरा और तीसरा पुरुस्कार मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अंकित भईया ने बच्चों को पुरुस्कृत किया और कहा कि बेटियां अपनी प्रतिभा की अलग ही धनी होती है और कहा कि हरयाली तीज का त्यौहार हमारी पुरानी परम्पराओ और बचपन की याद दिलाता है नगर पालिका परिषद दातागंज की अध्यक्षा श्रीमती नैना गुप्ता जी ने सभी प्रतिभागी बच्चों को सर्टिफिकेट देकर उनका मनोबल बढ़ाया और कल शुक्र बाजार में लगने वाले तीज मेले के लिएं भी आमंत्रित किया।। इस मौके पर अध्यक्षा पति भाजपा नेता अनूप गुप्ता जी, युवा नेता अतफ ख़ान लक्ष्य गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।।



