
थाना बिल्सी पुलिस को दिनांक 04-05-2022 बुधवार की सुबह गुम हुए मिले दो बच्चों को देर शाम परिजनों को सुपुर्द किया गया। थाना बिल्सी पुलिस को बुधवार सुबह दो बच्चे गुम हुई स्थिति में मिले जिन्हें थाना पर बैठाकर खाने-पीने की चीजें खिलाते हुए परिजनों की खोजबीन शुरू कर दी गई काफी खोजबीन बाद मिले परिजनों को कस्बा इंचार्ज एसआई राजीव कुमार वर्मा द्वारा बच्चों को उनके सुपुर्द किया गया।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी बदायूं
