पलक अग्रवाल ने आल इंडिया में 42 वी रैंक कीं हासिल ।

रोहित सेठ
दी इंस्टिट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया नई दिल्ली द्वारा दिनांक 11.07.2024 दिन बृस्पतिवार को सीए, इंटरमीडिएट. और फाइनल एग्जाम मई 2024 का रिज़ल्ट घोषित किया गया।
जिसमे वाराणसी से फाइनल एग्जाम में कुल 537 छात्र सम्मिलित हुए जिसमे से दोनो ग्रुप में 25, प्रथम ग्रुप में 36 और द्वितीय ग्रुप में 51 बच्चो ने सफलता अर्जित की। जिसमे मुख्य रूप से ,पलक अग्रवाल, वत्सल अग्रवाल,सेजल अग्रवाल, उत्कर्ष अग्रवाल, प्रेक्षा द्विवेदी, मयंक गुप्ता आदि रहे जो की सीए बन गए है। पलक अग्रवाल ने आल इंडिया में 42 वी रैंक प्राप्त की है।
इंटरमीडिएट की परीक्षा में भी कई बच्चो ने सफलता अर्जित की जिनमे मुख्य रूप से अतुल श्रीवास्तव, दीपशिखा सिंह, निदा परवीन, सौरव साव, कुनाल राज आदि रहे।
शाखा अध्यक्ष सी.ए. सौरभ कुमार शर्मा, शाखा उपाध्यक्ष सीए नीरज कुमार सिंह, शाखा सचिव सीए वैभव मेहरोत्रा, शाखा कोषाध्यक्ष सीए विकास द्विवेदी, शाखा सिकासा अध्यक्ष सीए सोम दत्त रघु, एवं शाखा कार्यकारणी सदस्य सीए अनिल कुमार अग्रवाल,सभी सफल छात्र छात्राओं को बधाई दी व उनके उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की|