रिपोर्ट: मोहम्मद फैज़ान
स्योहारा/बिजनौर। नगर के सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार आरिफ हसन जैदी के होनहार पुत्र दूरदर्शन के नेशनल न्यूज एंकर व युवा समाजसेवी हैदर हसन जैदी ने जिन्हें आज फिर देश की राजधानी नई दिल्ली में हुए सम्मान समारोह में बेस्ट न्यूज एंकरिंग के लिए चौंथी बार अवार्ड देकर सम्मानित किया गया यह अवार्ड श्री जैदी को ग्लेम इंडिया इवेंट द्वारा आयोजित शनिवार देर शाम दिल्ली के जनकपुरी स्थित हयात सेन्ट्रीक में मुख्य अतिथी मशहूर फिल्म अभिनेत्री नेहा धूपिया ने वीआईपी गेस्ट के तौर पर देकर सम्मानित किया हैदर ने अपने माता पिता एंव गुरूजनों के साथ साथ सम्पूर्ण नगरवासियों का नाम भी राष्ट्रीय राजधानी में रोशन कर दिखाया है इससे हर्षित उनके चाहने वालों में खुशी की लहर दौङ पङी और वह उन्हे मुबारकबाद पेश कर रहे है वहीं दूसरी ओर उनको व उनके समाजसेवी पिता आरिफ जैदी के परिचितों द्वारा भी उन्हें खूब बधाईयाँ मिल रही है इनके अलावा अलग अलग पॉलिटिकल पार्टी के लीडरों के साथ साथ पुलिस-प्रशासन के आला अफसरों, विभिन्न न्यूज चैनलों एंकरों व पत्रकारगणों, फिल्म-सीरियल एक्टरों एंव समाजसेवियों और अधिवक्ताओं ने भी हैदर जैदी को दिल की गहराईयों से शुभकामनाएं दी श्री जैदी बचपन से ही अपने पिता की तर्ज पर गरीब मजलूमों के हकों की आवाज बुलन्द कर उन्हें “आज तक” सहारा देने का काम कर रहे है।

इन्हीं बेसहाराओं की दुआ के चलते आज फिर उन्हे यह गौरव हासिल हुआ है हैदर जैदी को पहला अवार्ड अगस्त 2023 में फिल्म-सीरियल अभिनेत्री सुधा चन्द्रन द्वारा, दूसरा अवार्ड जनवरी 2024 में अभिषेक बच्चन द्वारा व तीसरा अवार्ड फरवरी 2024 में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता द्वारा देश की राजधानी में देकर सम्मानित किया गया इस मुबारक मौके पर सामाजिक संस्था सवेरा एजुकेशनल एंड वैलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट के डायरेक्टर मौलाना ऐजाजुल हसन व कोषाध्यक्ष समाजसेविका आरती जुनेजा, चीनी सुलेमान सिद्दीकी, मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ रईस, दिल्ली एमसीडी के सीनियर ऑफिसर ओम नारायण चौहान, युवा समाजसेवी अरसालान जैदी व जुबैर हसीन कुरैशी, हाफिज मौहम्मद इमरान अल्वी, सर सैय्यद मैमोरियल पब्लिक स्कूल के स्वामी दानिश रिफाकत जैदी, ड्रीम इलैक्ट्रिकल्स के संचालक मसर्रत इकबाल अंसारी, नेशनल न्यूज चैनल सहारा समय के स्टूडियो डायरेक्टर अनिल जुनेजा एंव हैदर के प्रिय मित्र राशन डीलर नजमुद्दीन अंसारी आदि लोगों ने भी उन्हे अवार्ड की मुबारकबाद पेश कर तमाम दुआयें देकर उनका हौंसला अफजाई किया हैदर जैदी का कहना है कि सभी की दुआओं से मुझे मिला यह सम्मान आप सभी का है अंत में श्री जैदी ने बधाईयों और दुआओं से नवाजने वाले सभी सम्मानित गणमान्यों का दिल से शुक्रिया अदा किया।