सनातनी भारत वासियों से माफी मांगे राहुल गांधी. डॉ गीता रानी॥
रोहित सेठ

डॉ गीता रानी सह संयोजक श्रम प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र भाजपा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि राहुल गांधी ने विश्व एवं भारत के समस्त सनातनी हिंदुओं को हिंसक बताया है। जबकि सनातन धर्म की शुरुआत ही होती है। सत्य सनातन धर्म की जय हो .अधर्म का नाश हो
प्राणियों में सद्भावना हो .विश्व का कल्याण हो। सनातनी हिंदू विश्व के हर प्राणी जीव जंतु पौधे तक के कल्याण की बात करता है। सनातनी हिंदू इतने सहिष्णु है कि आक्रमणकारी मुगलों को भी अपना लिया आत्मसात कर लिया। हिंदुओं ने कभी भी अपने धर्म के विस्तार के लिए हथियार नहीं उठाया,और यही कारण है कि विश्व में आज एक भी देश हिंदू राष्ट्र नहीं है। राहुल गांधी का हिंदुओं को हिंसक कहना और अविकसित दूषित मानसिकता दर्शाता हैं। राहुल गांधी को विश्व के समस्त सनातनी हिंदू भाई एवं बहनों से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।