प्राचीन महन्त अम्मान ज़ी क़ा वार्षिक भंडारा हुआ संपन्न ॥
रोहित सेठ

आज दिनांक – 5/7/24 श्री सिद्धपीठ यमुनेश्वर आश्रम मठ पर अम्मानन्द गिरी जी महराज का तृतीय वार्षिक पुण्य तिथि का आयोजन किया गया यमुनेश्वर आश्रम के महन्त वैभव गिरि महराज संत समाज लगभग सभी अखाड़ों से पधारे संत महात्माओ का पूजन आदि करके सम्मान किया इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम किये गए एवंम विशाल भण्डारा किया गया। श्री श्री 1008 इस अवसर पर महामण्डलेश्वर अविमुक्तानन्द गिरी जी महान महन्त मुक्तेश्वरी गिरी, दक्षिणी विधायक निलकण्ठ तिवारी, अशोक तिवारी, पुजारी संजय पाण्डेय, गहुल तिवारी, रोशू पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे ।