आज जनपद बहराइच में अलविदा की नमाज अदा की गई अलविदा की नमाज के बाद दरगाह शाही इमाम अरशदुल कादरी ने दुआ की देश में अमन और शांति बनी रहे आपसी भाईचारा कायम रहे और जनपद बहराइच के जिला अधिकारी को शांतिपूर्ण कार्यक्रम कराने पर दी बधाई जनपद बहराइच के अलग-अलग जगहों की मस्जिदो में नमाजे अलविदा की नमाज अदा की गई जनपद बहराइच घसियारी मस्जिद मोहल्ला सालार गंज में भी अदा की गई नमाज जिसमें मुफ्ती वारिस अली ने देश में कोविड जैसी बीमारी से निजात पाने के लिए दुआ की और सभी को सेहतमंद रहने की दुआ और अमन शांति कायम रहने की दुआ की जिसमें उपस्थित रहे शहर के लोग और बहराइच एसपी द्वारा कानून व्यवस्था कायम रखी