ब्रेकिंग न्यूज लखीमपुर खीरी घात लगाए बैठे मगरमच्छ ने 11 वर्ष के लड़के को निशाना बनाया
रिपोर्ट- परवेज आलम

जनपद लखीमपुर के थाना सिंगाही क्षेत्र के ठाकुर पुरवा मजरा बंगलहा तकिया निवासी संकित कुमार पुत्र सम्बारी उम्र लगभग 11वर्ष जो कि निघासन जिला पंचायत इण्टर कालेज का कक्षा 6 का छात्र है अपनी मां के साथ घास लेने गया था तभी पड़ोस के ताल में घात लगाए बैठे मगरमच्छ ने संकित पर हमला कर दिया मगरमच्छ के हमले से संकित का बायां हाथ मगरमच्छ ने खा लिया बच्चे की मां ने शोर मचाया तभी पड़ोस में मौजूद अन्य लोगों ने मगरमच्छ से बचें को बचाया घायल अवस्था में परिजन निघासन सीएचसी लेकर आए प्रथम उपचार कर डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।