
बदायूं- दिल्ली हाईवे पर मुजरिया थाने के पास मंगलवार को सुबह तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई । हादसे की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया । घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया । पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। ट्रक चालक की तलाश जारी है। थाना क्षेत्र के गांव नगला सालार निवासी सुशीला पत्नी किशोरी सिंह (70) गांव के ही प्रमोद (30) पुत्र हरिश्चंद्र और अनार सिंह (46) पुत्र श्रीपाल के साथ मुजरिया से गांव जा रही थी । सुबह करीब 10:00 बजे थाने के पास चौराहा पार करने को मोटरसाइकिल को मोड़ा । उसी समय सहसवान की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया । हादसे में बाइक सवार तीनों की मौके पर ही मौत हो गई । हादसा इतना भयानक था कि तीनों के शरीर क्षत – विक्षत हो गए । हादसे की खबर सुनकर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शवों को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया । इस बीच चालक थाने के सामने ट्रक को छोड़कर फरार हो गया । तीनों लोगों की मौत की सूचना पूरे इलाके में फैल गई । सूचना मिलने पर गांव व आसपास के लोग भारी मात्रा में घटनास्थल पर पहुंच गए । लोगों की भीड़ होने से हाइवे पर दोनों ओर से यातायात बाधित हो गया । सहसवान क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह ने दल बल के साथ पहुंचकर हाईवे पर मौजूद लोगों को हटवा कर वाहनों की आवाजाही शुरू कराई व जमा हुए लोगों को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया । बताया जाता है कि सुशीला अपने बेटे बदन सिंह के साथ दवा लेने मुझे रिया आई थी । वहां उनके गांव के प्रमोद और अनार सिंह मिल गए । जबकि बदन सिंह को किसी काम से बाहर ना था । इसलिए सुशीला उनके साथ गांव जा रही थी ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी बदायूं
