
जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्य रेनू पंत ने अवगत कराया है कि 30 अप्रैल, 2022 को जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा जनपद के 5 केन्द्रों पर होगी जिसमे पूरे जनपद से 2359 छात्र-छात्राए भाग लेंगे। नवोदय विद्यालय समिति से प्राप्त निर्देशों के अनुसार सभी परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से प्रमाणित (हस्ताक्षर एवं मोहर सहित) कराकर परीक्षा में उपस्थित होगें। परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र नवोदय की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट नवोदय डॉट जीओवी डॉट इन से डाउनलोड कर सकते है। किसी भी जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय बदायूँ में संपर्क किया जा सकता है।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी बदायूं
