वीरेश तिवारी निगोही संवाददाता
शाहजहांपुर – निगोही थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव में सुबह ईंटो से भरी ट्रैक्टर ट्राली और पिकअप की आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें टैक्टर पर सवार अनूप(19) पुत्र राजेश निवासी टिकरी की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं पिकअप पर सवार लगभग 15 लोग घायल हो गए।

आपको यह भी बताते चलें कि ट्रैक्टर ट्राली निगोही थाना क्षेत्र के टिकरी गांव से ईंट भरकर पुवायां जा रहा था तो वहीं पिकअप जनपद गोंडा से बीसलपुर थाना क्षेत्र के चठिया गांव जा रही थी जिसमें चठिया गांव के लोग गोंडा भट्टे से काम करके वापस अपने घर जा रहे थे ।

घायलों में मानवेंद्र, भानूवती, आशादेवी, विशाल, पिंकी रजनीश, राधिका, करिश्मा, चंद्रसेन, हेमराज, सहित लगभग 16 लोग घायल हुए हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है