महिला को मारपीट कर किया घायल।

रोहित सेठ
वाराणसी सिगरा निराला नजर की रीना देवी का कहना है की मेरे पति का एक महिला के साथ संबध है मेरे पति दोनों बच्चे और मुझे छोड़कर उस औरत के साथ रहते हैं।
आज जब बड़ी ननंद बिहार से आई और अपने भाई को समझने बुझाने गई तो उस औरत ने और उसके बेटे ने गाली गलौज करते हुऐ हमला कर।
जिसमे ननद अमरावती देवी घायल हो गया गई।
आज सिगरा थाना प्रभारी को आवेदन दिया गया।