मेंबर ओरेनटीयेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

रोहित सेठ
आज रामलला की नगरी अयोध्या में होस्ट रोटरी क्लब गोरखपुर मिडटाउन द्वारा आयोजित मेंबर ओरेनटीयेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमे भारी संख्या मे रोटेरियन ने हिस्सा लिया उसमे रोटरी क्लब बनारस ने भी बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया साथ ही साथ
कार्यक्रम के समापन के बाद रोटरी क्लब बनारस द्वारा प्रस्तावित एक वॉटर कूलर नजरबाग गुरुद्वारा में भेंट किया गया साथ ही उपस्थित सभी रोटेरियन गुरुद्वारा के लंगर में शामिल हुए ! तथा राम लला के ऐतिहासिक मंदिर मे दर्शन पाकर गद गद हुए इसमें प्रेसिडेंट नारायण सिंह बग्गा सचिव रुपेश शर्मा विजय नरूला कपिल सलूजा आशीष केसरी धनंजय सिंह राघवेंद्र बेताल रामनारायण यादव विपुल श्रीवास्तव जितेंद्र तिवारी राजीव कुमार व पुरुषोत्तम दास परिवार के साथ उपस्थित हुए