रिपोर्ट:रजनी कान्त मिश्रा
अमीर नगर खीरी
लखीमपुर खीरी। पंसगवा में 2 अप्रैल को आवारा पशु ने ले लिया युवक की की जान सरकार चाहे आवारा पशुओं के लिये गौशालाओं के निमार्ण के लिये करोड़ों रूपए पानी की तरह वहा रही हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है आये दिन आवारा पशुओं के हमलों में जनता की जाने चली जाती है ताजा मामला लखीमपुर खीरी की कोतवाली पसगवां क्षेत्र के गांव पाड़ेबारी से सामने आया जहां पर खेत मे काम कर रहे किसान सर्वेश पुत्र जग्गा अपने खेत में काम कर रहा था उसी दौरान आवारा सांड ने सर्वेश पर हमला कर दिया जिसमें सर्वेश गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के सीएचसी पसगवां लाया जहां पर डाक्टर ने मृतक घोषित कर दिया सर्वेश की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया उधर किसानों का कहना है सरकार की लापरवाही के चलते लोगों की जाने जा रही है क्योंकि गौशालाओं में आवारा पशुओं को बंद नहीं किया जाता है और फसलें भी चौपट हो रही अब देखना होगा मृतक किसान को सरकार की तरफ से क्या कोई सहायता राशि मिलेगी आखिर का कैसे होगा गुजारा यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है।
