रिपोर्ट-मोहम्मद फैज़ान
स्योहारा। ग्राम बुढ़नपुर में राष्ट्रीय आविष्कार कार्यक्रम के अंतर्गत एक्सपोजर विजिट हेतु विकासखंड स्तर पर विज्ञान प्रतियोगिता में चयनित 100 छात्र-छात्राओं एवं 20 अध्यापकों के दल को खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने दो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।कृषि विज्ञान कार्यक्रम नगीना एवं शुगर मिल स्योहारा के लिए छात्रों को बैग में नाश्ते का सामान, पानी की बोतल ,लेटर पैड ,पेन इत्यादि के साथ विभाग द्वारा प्रदत्त कैप एवं टी शर्ट के साथ भेजा।

कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर भूपेंद्र द्वारा तकनीकी प्रदर्शन, फार्म,कैफेटेरिया ,हाईटेक नर्सरी इत्यादि के विषय में जानकारी दी। इसके उपरांत समस्त छात्रों एवं शिक्षकों को दोपहर का भोजन दिया गया और शुगर मिल स्योहारा का भ्रमण कराया गया । प्रथम प्राथमिक विद्यालय स्योहारा प्रथम से अभिभावक के साथ छात्रों को सकुशल घर पहुंचाया गया । कार्यक्रम राजकुमार शर्मा, कपिल कुमार त्यागी ,नवनीत कुमार धर्मेंद्र कुमार, जैनेन्द्र शर्मा, प्रेरणा ,नीतू सिंह ,विनीत कुमार ,गुलशन ,मनोज ,इत्यादि अध्यापकों के निर्देशन में संपन्न हुआ।