नसीम अहमद बिजनौर
अफजलगढ । रेत का काला कारोबार जोरो पर चल रहा है। यहां बारिश का सीजन शुरू होने से पहले उत्तराखंड से बिजनौर के नगर व गांव-गांव में रेत डंपर मोटा मुनाफा के रेत स्टाक में जूट गये। जहा फर्जी रॉयल्टी रसीद पर रेत के डंपर निकाले जा रहे है। पुलिस व राजस्व विभाग द्वारा खनन माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना पुलिस ने 3 शातिरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पूर्व में उपयोग की गई रायल्टी की रसीद बरामद हुई । प्राप्त जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र में अवैध खनन पर अंकुश लगाने अभियान चलाया जा रहा है। योगेश कुमार पुत्र स्व० रामेश्वर सिंह धामपुर में संग्रह अमीन पद पर कार्यरत है शउनकी डयूटी थाना क्षेत्रान्तर्गत भूतपुरी तिराहे बैरियर पर पुलिस टीम के साथ खनन की गाडियों के चेकिंग हेतु लगी थी।

चेकिंग के दौरान रेत से भरे डम्फर रजिस्ट्रेशन नम्बर HR58B-1488 को चेक किया गया तो गाडी के चालक शमशाद पुत्र अफसर निवासी उमर सैडा पिहानी देहात थाना हरियावा जनपद हरदोई एवं परिचालक इंतजार अहमद पुत्र मुन्ने अहमद निवासी रेहटा विलोट थाना नूरपुर तथा दिलबाग सिंह पुत्र दिलदार सिंह निवासी जामुनवाला के द्वारा भरे माल की रॉयल्टी की रसीद दिखाई गयी । रसीद को चेक किया गया तो ज्ञात हुआ कि उपरोक्त डम्फर प्रातः 06.05 परिचालक द्वारा टैक्स से बचने के उद्देश्य से पूर्व में उपयोग व से बेईमानी से असली पर्ची के रुप में प्रयोग कर डम्फर को निकालने का प्रयास किया जा रहा पुलिस ने रेत के दो डमपर सहित तीन लोगों गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया।