सहसवान/बदायूं : ब्लाक परिसर में ब्लाक प्रमुख कृति सिंह यादव के पति एवं वरिष्ठ भाजपा नेता विक्रांत यादव ने विकास क्षेत्र की 40 लाख रुपए की विकास योजनाओं का लोकार्पण किया और 82 लाख रुपए से अधिक की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से युद्ध स्तर पर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। गांव गांव तक सड़क, बिजली, पानी की सुविधाएं पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। हर वर्ग के व्यक्ति को किसी न किसी योजना से लाभान्वित किया गया है। इस मौके पर संघ के विधानसभा विस्तारक सूरज पांडेय, भाजपा नेता सचिन शर्मा, खंड विकास अधिकारी विजय कुमार गुप्ता, एडीओ पंचायत हेमेंद्र कुमार, एडीओ आईएसबी सुरेश सिंह, सुरेन्द्र यादव, तूफान सिंह आदि मौजूद रहे।
✒️ Alok Malpani Editor in chief (MD News Bareilly Zone)
