प्राप्त जानकारी के अनुसार बहुआयामी पार्टी में मुख्य 25 पदाधिकारियों को स्थान प्राप्त हुआ है वहीं पार्टी संविधान के अनुसार कुल 25 प्रकार के प्रकोष्ठों का गठन किया गया है , जिनमे 25 राष्ट्रीय प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनोनीत किए गए हैं जबकि संवैधानिक रूप से पार्टी संगठनात्मक संरचना को आठ स्तरों में वर्गीकृत किया गया है l
राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर, मंडल सेक्टर,लोकसभा ,जिला स्तर, विधानसभा स्तर, ब्लॉक ,नगर पंचायत स्तर, ग्राम पंचायत स्तर, ग्राम वार्ड मोहल्ला स्तर आदि प्रमुख समितियां हैंl
पार्टी संविधान के अनुसार मुख्य पदाधिकारी की अनुपस्थिति में मुख्य अधिकारी के कर्तव्य, दायित्व, अधिकार स्वतः ही सहायक अधिकारी के पास सुरक्षित हो जायेंगे।
जिनमें से राष्ट्रीय पदाधिकारी की सूची निम्न है –
कमलेश कुमार गौतम जी गाजियाबाद से प्रभारी, ऋषभ कटियार जी कानपुर देहात से उपप्रभारी, आसिफ रईस जी बिजनौर से नियंत्रक, राम रहीम जी फर्रुखाबाद से उपनियंत्रक, गौरव कुमार जी मुरादाबाद से सलाहकार, सिमरनजीत सिंह जी मुरादाबाद से उपसलाहकार, के. एम. आमिश जी लखीमपुर खीरी से अध्यक्ष, अमित कुमार जी गोरखपुर से उपाध्यक्ष, इश्तियाक अली जी लखीमपुर खीरी से महासचिव, मोहम्मद मोबीन गाज़ी जी लखीमपुर खीरी से सचिव, अनुज पांडे जी लखीमपुर खीरी से, महाप्रवक्ता, संजय धीमान जी लखीमपुर खीरी से प्रवक्ता, संजय गोस्वामी जी जालौन से गोपनीयक, मोहम्मद इमरान जी बहराइच से उपगोपनीयक, रहनुमा खान जी हरदोई से कोषाध्यक्ष, सैयद अजीम अहमद जी लखीमपुर खीरी से उपकोषाध्यक्ष
धर्मेंद्र कुमार कसौधन जी महाराजगंज से मीडिया प्रभारी, उपेंद्र सिंह जी मैनपुरी से उपमीडिया प्रभारी, मोहम्मद फैजान जी बिजनौर से सहमीडिया प्रभारी, पुनीत कुमार शुक्ला जी हरदोई से संग्राहक, सुबान अहमद बसर जी बुलंदशहर से उपसंग्राहक, माजिद अख्तर जी वाराणसी से संदेशक, अभिषेक सिंह जी ललितपुर से उपसंदेशक, मोहम्मद अहमद जी सहारनपुर से प्रोत्साहक, राजेश गुप्ता जी वाराणसी से उपप्रोत्साहक, आदि मुख्य पदाधिकारियों के अतिरिक्त प्रकोष्ठ अध्यक्ष निम्न निम्नवत हैं
अंकुर सिंह जी कानपुर से युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष, लुबना इकबाल जी अलीगढ़ से महिला प्रकोष्ठ, भोला यादव जी देवरिया से छात्र प्रकोष्ठ, काजिम अली जी लखीमपुर खीरी से शिक्षक प्रकोष्ठ, लालमन प्रसाद जी जौनपुर से किसान प्रकोष्ठ, शबाब राजा जी लखनऊ से व्यापार प्रकोष्ठ, वारिस अली जी लखीमपुर खीरी से विकलांगता प्रकोष्ठ, मोहम्मद बाकर अली जी गाजीपुर से वैज्ञानिक प्रकोष्ठ, जावेद अली जी लखीमपुर खीरी से अधिवक्ता प्रकोष्ठ, मोहम्मद अहमद खान जी लखीमपुर खीरी से एनजीओ प्रकोष्ठ, मोहम्मद राजिउर रहमान जी बरेली से चिकित्सा प्रकोष्ठ, शुभम पटेल जी सीतापुर से मीडिया प्रकोष्ठ, श्रवण कुमार जी कानपुर देहात से आईटी सेल प्रकोष्ठ, पवन कुमार कठेरिया जी संभल से प्रशासन प्रकोष्ठ, आकिब जावेद जी हरदोई से चुनाव प्रकोष्ठ, नरेश चंद्र ओमर जी फतेहपुर से ग्रंथ सूची प्रकोष्ठ, नागेंद्र प्रजापति जी प्रयागराज से गोपनीयक प्रकोष्ठ, अतुल कुमार मिश्रा जी लखीमपुर खीरी से कार्यालय प्रकोष्ठ, पवन कुमार जी मथुरा से सदस्यता प्रकोष्ठ, अरविंद वर्मा जी उरई जालौन से स्वच्छता प्रकोष्ठ, पिंकू गहलोत जी संभल से ग्राम प्रधान प्रकोष्ठ, दिनेश मिश्रा जी कानपुर देहात से आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ
मोहम्मद दबीर सिद्दीकी जी लखनऊ से मनोरंजन प्रकोष्ठ, विजय शंकर यादव जी आजमगढ़ से श्रम रोजगार प्रकोष्ठ, अतुल गुप्ता जी संभल से भ्रष्टाचार प्रकोष्ठ।, उपरोक्त सभी नवनिर्वाचित प्रमुख पार्टी पदाधिकारी को बहुआयामी परिवार की ओर से बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं।






