
कुंवर गांव थाना क्षेत्र के गांव अहरुइया में बीती रात थ्रेशर से गेहूं निकालते समय एक किसान के दोनों हांथ कोहनी के पास से कट गए ।परिवार वालों ने बरेली के निजी अस्पताल में कराया भर्ती घटना सोमवार सुबह करीब तीन बजे की है जहां गांव के जामुन पुत्र एकराम उम्र 50 वर्ष ने गांव के ही मौजूदा प्रधान धर्मवीर का खेत बटाई पर किया था जिसमें वह बीती रात गांव के ही एक व्यक्ति के थ्रेशर से गेहूं की निकासी कर रहे थे जहां एक खेत के गेहूं निकल चुके थे। तभी जामुन गेंहू की बालियां डालने के लिए थ्रेशर पर चढ़े थे कि थ्रेशर में बालियां डालते समय जामुन के दोनों हांथ अंदर चले गए और दोनों हांथ कोहनी के पास से कट गए हांथ कटने के बाद जामुन नीचे गिर पड़े जब यह घटना उनके परिवार वालों ने देखी तो परिवार के लोगों में कोहराम मच गया किसी तरह गांव के लोगों को सूचना दी मौके ग्रामीण पहुंच गए ।आनन फानन में परिवार वाले एंबुलेंस के द्वारा जामुन को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हे बरेली रैफर कर दिया । जहां बरेली के निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है हालत में सुधार बताया जा रहा है ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी बदायूं
