रिपोर्ट:रोहित सेठ
वाराणसी। सी-आर्म मशीन का उपयोग आर्थोपेडिक, यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, सर्जरी, अन्य जटिल सर्जिकल, आपातकालीन प्रक्रियाओं सहित चिकित्सीय अध्ययनों के दौरान उपयोग किया जाता है। फ्लोरोस्कोपी तकनीक वास्तविक समय में उच्च-रिज़ॉल्यूशन वाली एक्स-रे छवियां प्रदान करने में सक्षम बनाती है, ताकि चिकित्सक एवं सर्जन रोगी के लिए बेहतर परिणामों के साथ सटीक ईलाज कर सकें। जरूरतमंदों के बेहत ईलाज के लिए प्रतिबद्ध शहर के प्रमुख चिकित्सालय हिन्दू सेवा सदन, घुंघरानी गली, बांसफाटक में सी-आर्म मशीन की सेवा उपलब्ध हो गई है। जिसका लोकार्पण मंगलवार को मुख्य अतिथि महापौर अशोक कुमार तिवारी ने किया।

महापौर अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि कोई संस्था, सक्षम व्यक्ति समाज के उत्थान के लिए कैसे अपना सहयोग दे सकता है, यह अस्पताल और उसके सहयोगी एक उदाहरण है। साथ ही उन्होने अस्पताल के मार्ग की समस्या के जल्द निराकरण का आश्वासन दिया। डा.बैजनाथ प्रसाद (अध्यक्ष, हिन्दू सेवा सदन अस्पताल ट्रस्ट) एवं अशोक कुमार गुप्ता (अध्यक्ष, हिन्दू सेवा सदन अस्पताल प्रबन्ध समिति) ने कहा कि ट्रस्ट, प्रबंध समिति, चिकित्सकों एवं सहयोगियों के सहयोग से शहर के हिन्दू सेवा सदन अस्पताल ने कई दशकों के चिकित्सकीय सफर में एक वटवृक्ष के रूप में स्थापित है।

सचिव राजेन्द्र मोहन शाह ने कहा कि काशी का यह अस्पताल कई दशकों से स्थानीय एवं गैर जनपदों से आने वाले लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर रहा है। अब सी-आर्म मशीन की सुविधा प्रारम्भ होने के बाद चिकित्सक आसानी से आपरेशन कर सकेंगे, जिससे लोगों को काफी फायदा होगा, हिन्दू सेवा सदन अस्पताल आने वाले जरूरतमंद लोगों को कम खर्च में बेहतर सुविधा मिल सकेगी।

इससे पूर्व अतिथियों का परिचय, कार्यक्रम संयोजक संजीव कुमार शाह एवं स्वागत जयप्रकाश मुंदड़ा द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन अमित केडिया ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अनिल सर्राफ, सत्यप्रकाश जालान, अनिल रस्तोगी, विनोद खतोड़, नरेन्द्र कुमार भुरारिया, उमाशंकर अग्रवाल आदि सहित अस्पताल के चिकित्सक, सहयोगी मौजूद रहे।