🔵नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में व्यवस्थित आजीविका चलाने संग मिला है सम्मान – अभिषेक निगम ||
🔵लोकसभा वाराणसी में निर्णायक मतदाता की भूमिका में होंगे फेरी पटरी ठेला व्यवसायिगण – अभिषेक निगम ||
रिपोर्ट:रोहित सेठ
वाराणसी:-फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति उत्तर प्रदेश कार्यालय पर 3 मार्च रविवार को जवाहर लाल नेहरु मार्केट इंग्लिशिया लाइन में लोकसभा वाराणसी से नरेंद्र मोदी को पुनः प्रत्याशी घोषणा से उत्साहित फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति के पदाधिकारियों व फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति द्वारा प्रतिदिन नि:शुल्क संचालित होने वाली स्ट्रीट पाठशाला के बच्चों ने आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर खुशी का इजहार किया साथ स्ट्रीट पाठशाला के बच्चों द्वारा राम भजन पर नृत्य प्रस्तुति की गई |

फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति सचिव अभिषेक निगम ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा पुनः नरेंद्र मोदी को लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने से ना केवल वाराणसी के रेहड़ी पटरी व्यवसायियों में उत्साह है बल्कि पूरे देश के स्ट्रीट वेंडर काफी उत्साहित है आजादी के बाद पहली बार अगर किसी व्यक्ति ने रेहड़ी पटरी व्यापारियों की आवाज देश स्तर के साथ विदेश स्तर तक उठाने का प्रयास किया तो वह नरेंद्र मोदी है | हम रेहड़ी पटरी व्यवसायियों का परम सौभाग्य होगा की ऐसे आध्यात्मिक महापुरुष के लिए मतदान कर देश की सर्वोच्च संसद में केवल सांसद नहीं बल्कि प्रधानमंत्री के रूप में भेजने का काम करेंगे |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर सिन्हा,मुन्ना शाह,शशि कुमार गुप्ता,अनिल निगम , गणेश यादव,फिरोज अहमद समेत सैकड़ों पथ विक्रेतागण उपस्थित थे ||