रिपोर्ट:रोहित सेठ
मारवाड़ी समाज के पूर्व अध्यक्ष मारवाड़ी समाज के संरक्षक मंडल के मंत्री शिव बारात के संयोजक निर्जला एकादशी कलश यात्रा के संयोजक समाजसेवी जगदंबा तुलस्यान का 63 वर्ष की आयु में शुक्रवार को नागपुर महाराष्ट्र में निधन हो गया। उन्हें वाराणसी शनिवार को लाया गया अंत्येष्टि मणिकार्णिका घाट पर हुई। मुखाग्नि पुत्र मनीष तुलस्यान ने दी। जगदंबा तुलस्यान अपने पीछे पत्नी पुत्र पुत्रियां नेवासा नाती का भरपूर परिवार छोड़कर गए जगदंबा तुलस्यान समाजसेवी के साथ अनेक संस्थाओं से जुड़े हुए थे।

वह हमेशा सभी के दुख सुख में खड़े रहते थे दीन दुखियों का सहायता करते थे। उनके स्वर्गवास से समाज महातत है मारवाड़ी समाज के संरक्षक मंडल के अध्यक्ष रमेश कुमार चौधरी ने कहा कि उनके निधन से समाज की क्षति हुई है।शवयात्रा में रमेश कुमार चौधरी गोविंद केजरीवाल सुरेश तुलस्यान मोहित तुलस्यान विजय मोदी संजीव शाह प्रदीप तुलस्यान उमाशंकर अग्रवाल सोनू चिरानिया। पवन अग्रवाल अनिल सराफ काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।