रिपोर्ट:रोहित सेठ

वाराणसी।शिक्षकों की समस्यायों को लेकर संघ की बैठक में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ वाराणसी के वरिष्ठ शिक्षक नेता सनत कुमार सिंह कहा कि परिषदीय विद्यालयों को विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये टैबलेट के माध्यम से विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों की उपस्थिति तथा मध्याह्न भोजन की सूचना ऑनलाइन भेजने का दबाव विभागीय अधिकारियों द्वारा डाला जा रहा है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशचन्द्र शर्मा के निर्देश में पूरे प्रदेश के शिक्षक विरोध में है । विभागीय अधिकारियों द्वारा शिक्षकों के साथ अमर्यादित व्यवहार तथा वेतन रोकने जैसी कार्यवाही की धमकी दी जा रही है। विभाग द्वारा केवल टैबलेट उपलब्ध कराया गया है परन्तु टैबलेट को सक्रिय करने हेतु सरकारी सिम कार्ड उपलब्ध नही कराया गया है। शिक्षक काफी आक्रोशित हैं। सनत कुमार सिंह ने कहा निरीक्षणकर्ता अधिकारियों द्वारा शिक्षकों को अपने व्यक्तिगत आई०डी० के माध्यम से सिम कार्ड खरीदने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, जो कि नियमानुकूल नही है एवं शिक्षकों का उत्पीड़न है। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा उ०प्र० शासन लखनऊ के साथ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय प्रतिनिधि मण्डल की 30 अक्टूबर, 2023 एवं 09 नवम्बर, 2023 को हुई वार्ता में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण किये जाने हेतु समिति बनायी गयी थी, परन्तु चार माह बीत जाने के उपरान्त भी शिक्षकों की किसी समस्या का समाधान नही किया गया। इस प्रकार शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण न करके केवल शिक्षकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। सनत कुमार सिंह ने कहा कि निम्नलिखित समस्याओं का अतिशीघ्र निराकरण किया जाये।

विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये टैबलेट को सक्रिय करने हेतु सरकारी सिम कार्ड उपलब्ध कराया जाये। शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारियों की भाँति एक कैलेण्डर वर्ष में 31 दिवस का उपार्जित अवकाश, प्रत्येक माह का द्वितीय शनिवार अवकाश तथा अर्ध आकस्मिक अवकाश अनुमन्य किया जाये। शिक्षक नेता सनत कुमार सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुये कहा कि यदि शिक्षकों का उत्पीड़न बंद करते हुए उपरोक्त माँगों का शीघ्र निराकरण नही किया जाता है तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं शिक्षा निदेशालय लखनऊ पर धरना देना शिक्षकों की बाध्यता होगी, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व विभाग का होगा।
मुख्य रूप से संघ के पदाधिकारी अनूप सिंह,राजेश सिंह,कौशल सिंह, सान्तेश्वर मिश्र,डॉ सिद्ध नाथ पाण्डेय, श्रीपादबल्लभ वक्षी,संतोष शर्मा,राज कुमार,राजेन्द्र राय,शैलेन्द्र सहाय, अमिताभ मिश्र,डॉ प्रमोद पाण्डेय,विजय प्रकाश सिंह, जितेंद्र यादव, प्रविन्दर सिंह,रीना सिंह,प्रेमलता यादव,उषा सिंह, चन्द्रावती शर्मा,प्रियंका मंजरी, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *