

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री हनुमान जी के जन्म उत्सव के उपलक्ष में श्री हनुमान जी की ध्वज यात्रा हिंदू युवा वाहिनी संगठन बदायूं के द्वारा जिला प्रभारी आदेश शर्मा के नेतृत्व में निकली गई जो विरुआवाणी मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई उझानी रोड बालाजी मंदिर पर समाप्त हुई । जिसमे संगठन पदाधिकारी जिला प्रभारी आदेश शर्मा नगर अध्यक्ष निष्कर्ष प्रताप सिंह,नगर संयोजक कर्तव्य वैश्य,अंकुर गुप्ता ,मयंक पाठक,मुदित गुप्ता,यश प्रिय,हिमांशु साहू,नरेंद्र कुमार शर्मा,आयुष्मान वर्मा व नगर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता,नगर चेयरमैन दीपमाला गोयल, उसहैत नगर पंचायत चेयरमैन सैनरा वैश्य,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अमिता उपाध्याय,विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल,हिंदू जागरण मंच आदि संगठनों का भी सहयोग रहा ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी बदायूं
