महराजगंज जनपद के निचलौल स्थित सरस्वती देवी पी.जी.कॉलेज निचलौल द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई । रैली को हरी झंडी दिखा कर SDM निचलौल,क्षेत्राधिकारी निचलौल,एवं सरस्वती देवी महाविद्यालय निचलौल प्राचार्य सुनील पांडेय ने रवाना किया। मतदाता जागरूकता रैली में छात्र-छात्राओं द्वारा लोगों को जागरूक करने एवम जनता को मतदान के प्रति जागरुक करते हुए , लोगों से अपील की गई।

जैसे
“अपने अधिकारों को काम में लाएं।
वोट डालने के लिए जरूर जाएं”
“एक वोट से जीत हार
वोट ना हो कोई बेकार”
“सारे कार्य छोड़ दो सबसे पहले वोट दो ” जैसे नारा लगाकर के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया ।

रैली में महाविद्यालय के स्टाफगण में आदित्य सिंह ,ब्रजेश उपाध्याय आशुतोष द्विवेदी, अमरजीत, संदीप, दिव्य दीपक , सर्वेश तिवारी, डा.रामदरश, विशाल कसौधन, प्रीति तिवारी, स्नेहलता, पूनम आदि के साथ महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर मतदाता जागरूकता रैली में भाग लिया।
