महाराजगंज / स्थानीय सरस्वती देवी पी.जी कॉलेज निचलौल महाराजगंज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नमो मतदाता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में पूरे देश के युवाओं को वर्चुअल संबोधन किया।

ऐसे में स्थानीय नगर में स्थित सरस्वती देवी पी .जी कॉलेज निचलौल में भी नमो नव मतदाताओं के साथ वर्चुअल संबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को वर्चुअल सुना, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंकज चौधरी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार रहे व कार्यक्रम के शुभारंभ में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार पंकज चौधरी ,सरस्वती ग्रुप आफ कालेजेज के प्रबंध निदेशक पवन दुबे
एव सरस्वती देवी पी.जी कॉलेज निचलौल के प्राचार्य सुनील पांडेय के द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती व मां भारती के प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पार्चन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता बृजेश उपाध्याय ने किया इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल ,जिला अध्यक्ष संजय पांडेय,भाजपा के वरिष्ठ नेता दुर्गा प्रसाद अग्रहरी, संतोष, त्रिभुवन पटेल ,सहित अन्य आगंतुक भी उपस्थित रहे।

साथ ही सरस्वती देवी महिला महाविद्यालय टिकूलहिया के प्राचार्य श्याम बिहारी अग्रवाल सहित प्रबंध तंत्र के वरिष्ठ सदस्य सच्चिदानंद दुबे, आलोक पांडेय ,गोपाल जी ओझा सहित महाविद्यालय के प्रवक्ता आदित्य सिंह , आशुतोष द्विवेदी ,सर्वेश तिवारी ,संदीप ,प्रमोद शर्मा, मुन्ना पांडेय, प्रीति तिवारी, स्नेहलता, पूनम,विशाल कसौधन व महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे!
